बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) बंद करेगा तीन विदेशी शाखाएँ

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) जून 2019 तक तीन विदेशी शाखाएँ बंद करने जा रहा है।

विदेशी उपस्थिति के सुव्यवस्थीकरण, कार्यक्षमता में बढ़ोतरी और विदेशी दफ्तरों की लाभप्रदता के लिए सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा 30 जून 2019 तक गुयाना, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो और घाना में अपनी शाखाएँ बंद कर देगा।
तीनों शाखाएँ में प्रत्येक का बैंक के शुद्ध कारोबार में योगदान 1% से कम रहता है। बैंक ऑफ बड़ौदा ने जानकारी है कि इसे घाना से 75.31 करोड़ रुपये, त्रिनिदाद ऐंड टोबैगो से 23.90 करोड़ रुपये और गुयाना से 26.38 करोड़ रुपये की आमदनी हुई। हालाँकि बैंक ने उस अवधि को निर्दिष्ट नहीं किया, जिसमें इन शाखाओं से इतनी आमदनी हुई।
गौरतलब है कि 31 जनवरी 2018 को सरकारी बैंकों की विदेशों में करीब 165 शाखाएँ थीं, जिनमें 50 शाखाओं के साथ बैंक ऑफ बड़ौदा दूसरे नंबर पर था।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 111.70 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 111.40 रुपये पर खुला है। मगर शुरुआती आधे घंटे में इसका रुख ऊपर की तरफ रहा। इसके बाद बैंक के शेयरों में हल्की बिकवाली देखी गयी। करीब सवा 10 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 1.10 रुपये या 0.98% की बढ़ोतरी के साथ 112.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)