अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने आईनॉक्स विंड (Inox Wind) को सौंपी पवन परियोजना

पवन ऊर्जा सेवा प्रदाता आईनॉक्स विंड (Inox Wind) के शेयर में 4% से ज्यादा तेजी देखने को मिल रही है।

दरअसल अदाणी ग्रीन एनर्जी ने कंपनी को 501.6 मेगावाट की पवन परियोजना की स्थापना के लिए ठेका दिया है, जिसका आईनॉक्स विंड के शेयर पर सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है।
परियोजना के लिए आईनॉक्स विंड 145 मी रोटर डीआईए और 100/120 मीटर हब ऊँचाई के साथ अपने नवीनतम 3.3 मेगावाट विंड टर्बाइन जेनरेटर (डब्ल्यूटीजी) की आपूर्ति, निर्माण और चालू करेगी।
बीएसई में आईनॉक्स विंड का शेयर 71.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज मजबूती के साथ 72.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 74.55 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 3.10 रुपये या 4.34% की मजबूती के साथ 74.55 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 139.95 रुपये और निचला स्तर 70.50 रुपये रहा है।
इसके अलावा इस समय अदाणी ग्रीन का शेयर 0.40 रुपये या 1.06% की मजबूती के साथ 38.25 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)