वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) की राइट्स इश्यू के जरिये 25,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना

देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) के निदेशक मंडल ने 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू को हरी झंडी दिखायी है।

राइट्स इश्यू में कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को इक्विटी शेयर या/और इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय कोई अन्य प्रतिभूतियाँ जारी की जायेंगी। बता दें कि इश्यू में कंपनी के प्रमोटर शेयरधारक वोडाफोन ग्रुप 11,000 करोड़ रुपये और आदित्य बिड़ला ग्रुप 7,250 करोड़ रुपये का योगदान करेंगे।
जानकारों का मानना है कि राइट्य इश्यू के माध्यम से पूँजी जुटा कर वोडाफोन आइडिया की योजना रिलायंस जियो का मुकाबला करने की है। इस समय वोडाफोन आइडिया में वोडाफोन की 45.1%, आदित्य बिड़ला ग्रुप की 26% और आइडिया शेयरधारकों की 28.9% हिस्सेदारी है।
बता दें कि यदि राइट्स इश्यू अंडर-सब्सक्राइब किया रहा उस स्थिति में प्रमोटर शेयरधारक इश्यू के बचे हुए हिस्से को पूरा या कुछ अंश सब्सक्राइब कर सकते हैं।
इस बीच बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर 33.75 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज हल्की बढ़ोतरी के साथ 34.25 रुपये पर खुला। बाजार में सुस्ती के बीच अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 35.10 रुपये रहा है। साढ़े 10 बजे के करीब यह 0.10 रुपये या 0.30% की हल्की मजबूती के साथ 33.85 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जनवरी 2019)