5.5% से अधिक टूटा डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) का शेयर

प्रमुख दवा कंपनी डॉ रेड्डीज (Dr Reddys) के शेयर में आज 5.5% से अधिक की कमजोरी आयी है।

खबरों के अनुसार अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) द्वारा जारी किये गये फॉर्म 483 में कुल 11 टिप्पणियों में से चार रिपीट ऑब्जर्वेशन शामिल हैं।
बता दें कि हाल ही में यूएसएफडीए ने इसके हैदराबाद में स्थित फॉर्मुलेशंस संयंत्र के लिए 11 टिप्पणियाँ जारी की थीं। यूएसएफडीए ने डॉ रेड्डीज के इस संयंत्र के निरीक्षण के बाद टिप्पणियाँ जारी की हैं।
बता दें कि यूएसएफडीए से टिप्पणी प्राप्त करने वाली कंपनी को 15 दिनों में सुधारात्मक और निवारक कार्य योजना के साथ लिखित में जवाब देना होता है।
उधर बीएसई में डॉ रेड्डीज का शेयर 2,669.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 2,650.10 रुपये पर खुला। सवा 10 बजे के करीब तीखी करीब 23% की गिरावट के साथ 2,065.30 रुपये के निचले स्तर तक फिसला।
करीब 3 बजे कंपनी के शेयरों में 153.90 रुपये या 5.77% की गिरावट के साथ 2,515.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 2,875.00 रुपये और सबसे निचला स्तर 1,888.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)