शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : माइंडट्री, पिरामल एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन, जी एंटरटेनमेंट और पावर फाइनेंस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें माइंडट्री, पिरामल एंटरप्राइजेज, अदाणी ट्रांसमिशन, जी एंटरटेनमेंट और पावर फाइनेंस शामिल हैं।

द इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट - सहायक कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले 5,43,60,000 शेयर वापस खरीदे।
माइंडट्री - निदेशक मंडल ने शेयर बायबैक का निर्णय टाल दिया।
पिरामल एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 10 लाख रुपये प्रति वाले 3,500 डिबेंचर की पुनर्खरीद की।
अदाणी ट्रांसमिशन - बोर्ड ने 1,000 करोड़ रुपये के 10,000 गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर वापस खरीदने की मंजूरी दी।
टाटा स्टील बीएसएल - बोर्ड ने 420 करोड़ 11.09% गैर-परिवर्तनीय प्रतिदेय प्राथमिकता वाले शेयरों को टाटा स्टील को आवंटित करने की मंजूरी दी।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 39,49,105 सीरीज बी गैर-सूचीबद्ध शेयरों को रिडीम कर दिया है।
सन टीवी नेटवर्क - बोर्ड ने आर महेश कुमार को अतिरिक्त निदेशक के साथ-साथ प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - बैंक ने एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के सभी 2,71,97,743 इक्विटी शेयर बेच दिये।
बॉश - कंपनी ने प्रेटल इंडिया के साथ संयुक्त उद्यम करार किया।
पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन, आरईसी - पीएफसी ने आरईसी में भारत सरकार की 52.63% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)