नये मल्टीप्लेक्स के शुभारंभ की खबर के बावजूद पीवीआर (PVR) में कमजोरी

पीवीआर (PVR) ने हैदराबाद के नेक्स्ट गैलेरिया मॉल में 6 स्क्रीन वाले एक नये मल्टीप्लेक्स का शुभारंभ किया है।

पीवीआर का यह नया मल्टीप्लेक्स 2के बार्को प्रोजेक्शन सिस्टम, डॉल्बी 7.1 सर्राउंड साउंड सिस्टम और नेक्सजेन 3डी स्क्रीन से लैस है। इसके साथ ही देश के 64 शहरों में 162 जगहों पर पीवीआर के मल्टीप्लेक्सों की कुल 754 स्क्रीन हो गयी हैं।
वहीं तेलंगाना में 10 स्थानों पर कंपनी की 58 स्क्रीन हो गयी हैं। वहीं दक्षिण भारत में कंपनी की 43 स्थानों पर 259 स्क्रीन हो गयी हैं। पीवीआर के 26,630 वर्ग फीट में फैले नये मल्टीप्लेक्स में 985 लोगों के बैठने की क्षमता है।
दूसरी तरफ बीएसई में पीवीआर का शेयर 1,630.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 1,628.05 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में इसका ऊपरी स्तर 1,664.30 रुपये और निचला स्तर 1,603.00 रुपये रहा है। करीब पौने 2 बजे कंपनी के शेयरों में 8.75 रुपये या 0.54% की कमजोरी के साथ 1,621.65 रुपये पर लेन-देन हो रही है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,707.00 रुपये और निचला स्तर 1,064.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मार्च 2019)