जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) ने ऐसे जुटाये 100 करोड़ रुपये

प्रमुख दवा कंपनी जुबिलेंट लाइफ साइंसेज (Jubilant Life Sciences) ने 100 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी है।

कंपनी ने यह रकम वाणिज्यिक पत्र (Commercial Papers) जारी करके प्राप्त की है, जिन्हें किसी बाजार सूचकांक पर सूचीबद्ध किये जाने का प्रस्ताव नहीं है। 18 अप्रैल 2019 को जारी किये गये ये पत्र 25 जून 2019 को मैच्योर होंगे। इन पर 7.18% की कूपन दर है।
उधर बीएसई में जुबिलेंट लाइफ साइंसेज का शेयर गुरुवार को 10.50 रुपये या 1.52% की मजबूती के साथ 701.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,178.35 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 898.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 617.45 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अप्रैल 2019)