तो ओएनजीसी (ONGC) इसलिए करेगी 2,393 करोड़ रुपये का निवेश

खबरों के अनुसार सरकारी बहुराष्ट्रीय तेल-गैस कंपनी ओएनजीसी (ONGC) ने 2,393 करोड़ रुपये के निवेश करने की योजना बनायी है।

ओएनजीसी इस निवेश के जरिये गुजरात में कैम्बे बेसिन में 145 कुओं की ड्रिलिंग करेगी। पर्यावरण मंत्रालय को दिये गये आवेदन के अनुसार ओएनजीसी 13 स्थानों पर ड्रिलिंग करेगी, जिनमें अंकलेश्वर, मोटवन, दक्षिण-पश्चिम मोटवन, कोसम्बा, किम, ओलपाड, गांधार, दहेज, पखाजन, जंबुसर, डबका, मातर और नाडा शामिल हैं।
इससे पहले ओएनजीसी ने पिछले महीने मंत्रालय के पास 625 करोड़ रुपये की लागत से असम में दयालपुर और कासोमारिगाँव परिसरों में 28 कुओं को ड्रिल करने के लिए भी आवेदन किया था।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को ओएनजीसी का शेयर 0.25 रुपये या 0.16% की गिरावट के साथ 160.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,05,588.43 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 191.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 127.90 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2019)