बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने मिलाया श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस से हाथ

देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) ने गैर-बैंक ऋणदाता श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस (Srei Equipment Finance) के साथ करार किया है।

करार के तहत बुनियादी ढाँचे से जुड़े उपकरणों के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा और श्रेई इक्विपमेंट मिल कर ऋण देंगे। श्रेई के प्रमोटरों द्वारा शुरू की गयी गैर-लाभ इकाई 'इक्विप्पो' ऋण आपूर्ति की सुविधा प्रदान करेगी।
इस समझौते के तहत दोनों साझेदार एक-दूसरे के उपभोक्ताओं का लाभ उठा सकेंगे और एक-दूसरे के उत्पादों को भी बेच सकेंगे। साझेदारी से श्रेई और बैंक ऑफ बड़ौदा को एक-दूसरे का सहयोग करने और बाजार तथा उपभोक्ता आधार बढ़ाने में मदद मिलेगी।
हालाँकि इस खबर से बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर को कोई सहारा नहीं मिल रहा है। बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 126.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 126.50 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 124.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब 12 बजे यह 1.05 रुपये या 0.83% की गिरावट के साथ 125.30 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 42,846.74 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)