केपीआर मिल (KPR Mill) के शेयर ने छुआ एक महीने का शिखर

कपड़ा निर्माता केपीआर मिल (KPR Mill) के शेयर ने एक महीने का शिखर छू लिया।

केपीआर मिल के शेयर में करीब 4.5% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दरअसल बायबैक (शेयरों की वापस खरीद) पर विचार की घोषणा से केपीआर के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
केपीआर मिल की घोषणा के अनुसार 29 अप्रैल को कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक होगी, जिसमें 31 मार्च 2019 को समाप्त तिमाही और वित्त वर्ष के वित्तीय नतीजों के साथ ही इक्विटी शेयरों की वापस खरीद पर भी विचार किया जायेगा। उसी बैठक में कंपनी का बोर्ड लाभांश, यदि हो, की भी सिफारिश करेगा।
बीएसई में केपीआर मिल का शेयर 572.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 487.00 रुपये पर खुल तक अभी तक के कारोबार में 606.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 26.55 रुपये या 4.64% की मजबूती के साथ 599.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,346.39 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 22 अप्रैल 2019)