इंडिया पोस्ट (India Post) ने डाक सेवाओं के डिजिटलीकरण के लिए टीसीएस (TCS) से किया करार

इंडिया पोस्ट (India Post) ने देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस (TCS) के साथ करार किया है।

करार के तहत टीसीएस इंडिया पोस्ट को बहु-सेवा डिजिटल हब में तब्दील करने के साथ ही मेल और पैकेज की डिलीवरी को आधुनिक बनायेगी, उपभोक्ताओं के अनुभव में सुधार और आमदनी बढ़ाने के लिए नयी सेवाएँ शुरू करने में सहायता करेगी।
इंडिया पोस्ट के ट्रांसफॉर्मेशन का केंद्र कोल सिस्टम इंटीग्रेशन (सीएसआई) प्रोग्राम है, जिसे टीसीएस ने डिजाइन किया है और यही इसे लागू भी करती है। इसके साथ ही एक इंटीग्रेटेड ईआरपी (उद्यम संसाधन नियोजन) समाधान भी शुरू किया जायेगा, जिससे मेल संचालन, वित्त और अकाउंटिंग तथा मानव संसाधन कार्यों का संचालन होता है। साथ ही ईआरपी से डाक विभाग के 1,50,000 से अधिक डाकघर एक विशाल नेटवर्क में जुड़ जायेंगे, जिससे यह दुनिया का सबसे बड़ा वितरण ई-पोस्टल नेटवर्क बनेगा।
उधर बीएसई में टीसीएस का शेयर 2,164.35 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 2,166.00.00 रुपये पर खुल कर 2,135.10 रुपये तक गिरा है।
साढ़े 12 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 24.05 रुपये या 1.11% की कमजोरी के साथ 2,140.30 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,03,122.90 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2019)