रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) ने छुआ सर्वकालिक उच्चतम स्तर

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयर ने आज अपना सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ।

बीएसई में 1,390.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज 1,392.90 रुपये पर खुल कर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर कारोबार के दौरान 1,410.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसका आज तक का सर्वाधिक भाव भी है।
अंत में रिलायंस का शेयर 15.45 रुपये या 1.11% की कमजोरी के साथ 1,374.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,71,292.95 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर निचला स्तर 907.10 रुपये रहा है।
हाल ही में कंपनी ने जनवरी-मार्च के वित्तीय नतीजे घोषित किये थे। वित्त वर्ष 2017-18 की चौथी तिमाही के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 9.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। रिलायंस के नतीजों को टेलीकॉम और खुदरा कारोबार के शानदार प्रदर्शन से सहारा मिला। कंपनी का मुनाफा 9,438 करोड़ रुपये के मुकाबले रिकॉर्ड 10,362 करोड़ रुपये रहा। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,29,120 करोड़ रुपये से 19.40% अधिक 1,54,110 करोड़ रुपये रही।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अन्य कारोबारों में कंपनी की संगठित खुदरा आमदनी 51.60% की बढ़त के साथ 36,663 करोड़ रुपये रही। जबकि इस क्षेत्र का एबिट 81% की बढ़ोतरी के साथ 1,721 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)