अल्केम लैब (Alkem Lab) को अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक से मिली 4 टिप्पणियाँ

दवा कंपनी अल्केम लैब (Alkem Lab) को अमेरिकी औषधि नियामक यूएसएफडीए (USFDA) ने इसके बद्दी संयंत्र के लिए 4 टिप्पणियाँ (Observations) जारी की हैं।

यूएसएफडीए ने 13 से 17 मई कंपनी के इस संयंत्र का निरीक्षण करने के बाद टिप्पणियों के साथ फॉर्म 483 भी जारी किया है।
अल्केम लैब ने कहा है कि कंपनी यूएसएफडीए की टिप्पणियों के संबंध में निर्धारित समयसीमा के भीतर पर्याप्त सुधारात्मक और निवारक उपायों के साथ एक विस्तृत जवाब देगी।
नकारात्मक खबर के बावजूद अल्केम लैब के शेयर में मजबूती है। बीएसई में अल्केम लैब का शेयर 1,687.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह बढ़त के साथ 1,700.00 रुपये पर खुला और साढ़े 12 बजे के करीब 1,711.65 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 1 बजे भी कंपनी के शेयरों में 15.70 रुपये या 0.93% की तेजी के साथ 1,703.25 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,364.91 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,265.00 रुपये और निचला स्तर 1,674.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 मई 2019)