तो इस खबर से चढ़ा सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) का शेयर

सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) के शेयर में करीब 2.5% की मजबूती देखने को मिल रही है।

दरअसल सिंटेक्स प्लास्टिक्स ने अपनी सामग्री सहायक कंपनी सिंटेक्स-बीएपीएल (Sintex-BAPL) के ऑटो खंड को बेचने की मंजूरी दे दी है। सिंटेक्स प्लासटिक्स ने बिक्री से संबंधित सभी वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करने सहित प्रस्तावों की जाँच करने और अंतिम रूप देने के लिए ऑटो डिवीजन विभाजन समिति का गठन भी किया है। इसी खबर से कंपनी के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है।
बीएसई में सिंटेक्स प्लासटिक्स का शेयर 16.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 16.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 17.05 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब पौने 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.40 रुपये या 2.48% की बढ़ोतरी के साथ 16.55 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर सिंटेक्स प्लास्टिक्स की बाजार पूँजी 1,044.35 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 55.00 रुपये और निचला स्तर 14.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)