जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के मुनाफे में 34% की वृद्धि

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में भवन निर्माण सामग्री कंपनी जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) के मुनाफे में 34% की वृद्धि हुई है।

पिछले कारोबारी साल की इसी तिमाही में 33.9 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 43.3 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 897 करोड़ रुपये से 30.7% बढ़ कर 1,172.5 करोड़ रुपये और कुल आमदनी 923.32 करोड़ रुपये से 28.78% अधिक 1,189.06 करोड़ रुपये की रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि कंपनी के वित्तीय परिणाम मिले-जुले रहे। इनमें कंपनी की आमदनी अनुमान से बेहतर रही, मगर एबिटा और वसूली अनुमान से कम रही। ब्रोकिंग फर्म ने जेके लक्ष्मी सीमेंट के लिए 43.1 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
साल दर साल आधार पर ही जेके लक्ष्मी सीमेंट की बिक्री 32% बढ़त के साथ 29.5 लाख टन रही, जबकि एबिटा मार्जिन 10 आधार अंक घट कर 11.2% रह गया।
उधर बीएसई में जेके लक्ष्मी सीमेंट का शेयर 371.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 380.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 382.00 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 4.20 रुपये या 1.13% की मजबूती के साथ 376.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,424.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 387.45 रुपये और निचला स्तर 249.55 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)