रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) बेचेगी संपदा प्रबंधन कंपनी में पूरी हिस्सेदारी

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ने निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस (Nippon Life Insurance) के साथ रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Reliance Nippon Life Asset Management) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने के लिए करार किया है।

रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट रिलायंस कैपिटल और निप्पॉन लाइफ की साझा संपदा प्रबंधन कंपनी (एएमसी) है। इस कंपनी में दोनों साझेदारों में प्रत्येक की 42.88% हिस्सेदारी है।
इसके साथ ही रिलायंस कैपिटल म्यूचुअल फंड कारोबार से बाहर हो जायेगी। इस बिकवाली सौदे से कंपनी को 6,000 करोड़ रुपये की प्राप्ति होगी, जिसके जरिये यह अपना 33% ऋण घटा सकेगी।
गौरतलब है कि इस सौदे के लिए जेएम फाइनेंशियल ने रिलायंस कैपिटल के लिए सलाहकार की भूमिका निभायी है।
बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 128.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़त के साथ 133.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 139.40 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 5.05 रुपये या 3.93% की मजबूती के साथ 133.40 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,371.14 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 487.60 रुपये और निचला स्तर 103.75 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)