सन टीवी (Sun TV) के तिमाही मुनाफे में मामूली गिरावट दर्ज

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में सबसे बड़े टीवी प्रसारकों में से एक सन टीवी (Sun TV) के मुनाफे में 2.30% की गिरावट दर्ज की गयी है।

सन टीवी ने 2017-18 की समान तिमाही में 289.76 करोड़ रुपये के मुकाबले 283.07 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। हालाँकि इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में 23.98% की बढ़त दर्ज की गयी, जो कि 716.95 करोड़ रुपये से बढ़ कर 888.88 करोड़ रुपये रही।
वार्षिक आधार पर सन टीवी की विज्ञापन आमदनी में 0.3%, और ग्राहकी शुल्क (Subscription) आमदनी में 3.5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
इसके अलावा सन टीवी का एबिटा 16.5% की बढ़ोतरी के साथ 608.4 करोड़ रुपये रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सन टीवी के नतीजों में विज्ञापन और ग्राहकी शुल्क दोनों को अनुमान से कम बताया है। इस कारण सन टीवी की आमदनी और मुनाफा भी ब्रोकिंग फर्म के अंदाजे से कम रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के लिए 929.8 करोड़ रुपये की आमदनी और 334.4 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में सन टीवी का शेयर 548.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज 554.10 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे कंपनी का शेयर 17.60 रुपये या 3.21% की कमजोरी के साथ 530.40 रुपये के भाव पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,937.72 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 960.40 रुपये और निचला स्तर 486.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 मई 2019)