अनुमान से कमजोर रहे ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के नतीजे : आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज

प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (Transportation Corporation) के जनवरी-मार्च तिमाही के वित्तीय नतीजों को अपेक्षाकृत कमजोर बताया है।

साल दर साल आधार पर 2019 में ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के जनवरी-मार्च तिमाही मुनाफे में 33% की गिरावट आयी है। 2018 की समान तिमाही में 32.7 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा घट कर 43.6 करोड़ रुपये रह गया।
हालाँकि इस दौरान ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की शुद्ध आमदनी में बढ़ोतरी देखने को मिली। कंपनी की आमदनी 607.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 14% की बढ़ोतरी के साथ 692 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन की आमदनी आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अंदाजे से कमजोर रही, जबकि मुनाफा और एबिटा अनुमान से ज्यादा रहे। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी की 701 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 31 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था। वहीं कंपनी का एबिटा 28% अधिक 77 करोड़ रुपये रहा, जिसके लिए 62 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया गया था। साल दर साल आधार पर ही ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन का एबिटा मार्जिन 110 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 11.1% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में ट्रांसपोर्ट का शेयर शुक्रवार को 3.60 रुपये या 1.24% की वृद्धि के साथ 293.60 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,250.80 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 375.70 रुपये और निचला स्तर 232.20 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)