जानिये क्यों रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) बंद करेगी जामनगर रिफाइनरी में क्रूड यूनिट?

करीब साढ़े 8 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) अपनी जामनगर रिफाइनरी में क्रूड यूनिट को बंद करने पर विचार कर रही है।

दरअसल कंपनी रखरखाव और निरीक्षण के लिए इस इकाई को 4 हफ्तों तक के लिए बंद रख सकती है।
रिलायंस की गुजरात के जामनगर में दो रिफाइनरियाँ हैं, जिनमें 3.3 करोड़ टन क्षमता वाली डीटीए रिफाइनरी शामिल है, जो स्थानीय ईंधन की माँग पूरी करती है। वहीं 35.2 करोड़ टन क्षमता वाली एक अन्य इकाई से केवल निर्यात किया जाता है।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,318.85 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह बढ़ोतरी के साथ 1,321.15 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,334.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 14.15 रुपये या 1.07% की मजबूती के साथ 1,333.00 रुपये पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,44,993.82 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 941.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 11 जून 2019)