शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा स्टील, वोल्टास, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक और रिलायंस कैपिटल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा स्टील, वोल्टास, रिलायंस इंडस्ट्रीज, यस बैंक और रिलायंस कैपिटल शामिल हैं।

टाटा स्टील - यूरोपीय आयोग ने औपचारिक रूप से टाटा स्टील और थिसेनक्रप एजी के बीच प्रस्तावित यूरोपीय इस्पात संयुक्त उद्यम को प्रतिबंधित करने की घोषणा की।
अदाणी ग्रीन - प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिये कंपनी में करीब 6% हिस्सेदारी बेचेंगे।
वोल्टास - अभिजीत गजेंद्रगडकर ने मुख्य वित्तीय अधिकारी पद से इस्तीफा दे दिया।
यस बैंक - आरबीआई ने बैंक पर प्रीपेड भुगतान मानदंडों का उल्लंघन के कारण 11.2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
डीएचएफएल - कंपनी ने 04 जून को डिबेंचरों पर ब्याज के 962 करोड़ रुपये का भुगतान किया।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी महत्वपूर्ण ऋण कटौती और नयी इक्विटी पूँजी जुटाने पर काम करना जारी रखेगी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज - कंपनी और बीपी इंटीग्रेटेड केजी-जी6 के तीसरे चरण का डेवलपमेंट करेंगे।
केईसी इंटरनेशनल - मनीषा गिरोत्रा ने कंपनी के स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया।
सी टीवी - कंपनी ने मनीष जैन को मुख्य वित्तीय अधिकारी नियुक्त किया।
रिलायंस कैपिटल / रिलायंस होम फाइनेंस - पीडब्ल्यूसी ने वैधानिक लेखा परीक्षक के रूप में इस्तीफा दिया। (शेयर मंथन, 12 जून 2019)