सेल (SAIL) बेच सकती है अपने तीन स्टील संयंत्र

खबरों के अनुसार सरकारी इत्पात कंपनी सेल (SAIL) अपने तीन संयंत्र बेच सकती है।

खबर है कि सेल के ये तीन संयंत्र घाटे में चल रहे हैं, जिसकी वजह कंपनी इन्हें बेचने की योजना बना रही है। हालाँकि अभी सेल की ओर से इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है।
दूसरी तरफ बीएसई में सेल का शेयर 50.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज मजबूती के साथ 51.50 रुपये पर खुला। मगर सकारात्मक शुरुआत के बाद कंपनी के शेयर में शुरू से गिरावट का रुख देखने को मिला है।
करीब 9.50 बजे सेल का शेयर 0.45 रुपये या 0.89% की कमजोरी के साथ 49.85 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 20,588.51 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 91.10 रुपये और निचला स्तर 44.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)