रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) बेचेगी रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी

रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) ऑफर-फॉर-सेल के जरिये रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट (Reliance Nippon Life Asset Management) की 2.86% हिस्सेदारी बेचेगी।

रिलायंस कैपिटल, जो रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट की प्रमोटर भी है, संपदा प्रबंधन कंपनी के 1.75 करोड़ शेयरों को 212 रुपये प्रति की दर से बेचेगी।
इस कदम से रिलायंस कैपिटल को रिलायंस निप्पॉन लाइफ एसेट मैनेजमेंट में हिस्सेदारी बिक्री प्रक्रिया को गति मिलेगी। रिलायंस कैपिटल की पहले ही निप्पॉन लाइफ को अपनी पूरी हिस्सेदारी बेचने की योजना है। निप्पॉन लाइफ की रिलायंस निप्पॉन लाइफ में 42.88% हिस्सेदारी है और बाजार नियामक सेबी (SEBI) के मुताबिक एक प्रमोटर अधिकतम 75% हिस्सेदारी रख सकता है।
दूसरी तरफ बीएसई में रिलायंस कैपिटल का शेयर 87.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 85.50 रुपये पर खुला और 82.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है।
करीब सवा 2 बजे कंपनी का शेयर 2.85 रुपये या 3.26% की कमजोरी के साथ 84.65 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,139.18
करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 487.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)