हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने इसलिए किया रिकॉर्ड तिथि का निर्धारण

एल्यूमीनियम उत्पादक कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने शुक्रवार को 14 बतौर रिकॉर्ड तिथि निर्धारित किया है।

कंपनी ने गैर-परिवर्तनीय डिबेंचरों पर ब्याज के भुगतान के लिए आज का दिन तय किया है। डिबेंचरों पर 9.55% की कूपन दर है।
उधर बाजार में गिरावट के बीच हिंडाल्को का शेयर इस समय सपाट स्थिति में है। बीएसई में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज का शेयर 199.60 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 200.00 रुपये पर खुला। मामूली वृद्धि के साथ शुरुआत के बाद हिंडाल्को के शेयर में कोई खास बदलाव नहीं देखने को मिला।
करीब पौने 11 बजे हिंडाल्को के शेयरों में सपाट 199.60 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 44,833.12 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 259.70 रुपये और निचला स्तर 182.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 जून 2019)