टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) खरीदेगी कनाडाई ऑब्जेक्टिवाइज कंसल्टिंग

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) कनाडाई ऑब्जेक्टिवाइज कंसल्टिंग ग्रुप (Objectwise Consulting Group) का अधिग्रहण करने जा रही है।

कंपनी यह खरीदारी सौदा 27.5 लाख कनाडाई डॉलर (करीब 14.33 करोड़ रुपये) में करेगी। कंपनी के निदेशक मंडल की निवेश समिति ने पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टेक महिंद्रा (अमेरिकाज) के तहत गठित की जानी वाली एक नयी इकाई के माध्यम से ऑब्जेक्टवाइज कंसल्टिंग ग्रुप के 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
सौदे के 31 जुलाई 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है। बता दें कि ऑब्जेक्टिवाइज कंसल्टिंग एक आईटी कंसल्टिंग कंपनी है, जिसके अधिग्रहण से टेक महिंद्रा की पेगा सॉफ्टवेयर के कार्यान्वयन और सपोर्ट क्षमता मजबूत होगी।
इस बीच बीएसई में टेक महिंद्रा का शेयर 736.75 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले मामूली वृद्धि के साथ 737.20 रुपये पर खुल कर सवा 10 बजे के करीब 5.05 रुपये या 0.69% की वृद्धि के साथ 741.80 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 71,503.30 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 846.00 रुपये और निचला स्तर 612.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)