बीएचईएल (BHEL) ने भूटान में शुरू की नयी इकाई

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) ने भूटान में एक नयी इकाई का शुभारंभ किया है।

कंपनी ने जनरेटर के पूर्ण नवीनीकरण और आधुनिकीकरण के बाद 4x84 मेगावाट की छुआ जल विद्युत परियोजना के जनरेटर इकाई-1 का संचालन शुरुआत कर दिया है। इसी परियोजना की इकाई-3 भूटान में छुका नदी पर तैयार की गयी थी, जिसे कंपनी ने पहले ही शुरू कर दिया है।
दूसरी तरफ बीएसई में बीएचईएल का शेयर 68.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 69.00 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में 69.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर करीब सवा 11 बजे से कंपनी का शेयर कमजोर दबाव में है।
करीब 2.35 बजे कंपनी के शेयरों में 1.65 रुपये या 2.41% की कमजोरी के साथ 66.90 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 23,295.00 करोड़ रुपये है।
पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 83.25 रुपये और निचला स्तर 56.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जून 2019)