तो इस घोषणा से मिल रहा है आंध्र बैंक (Andhra Bank) के शेयर को सहारा

सेंसेक्स (Sensex) में 175 अंकों की गिरावट के बावजूद आंध्र बैंक (Andhra Bank) के शेयर भाव में करीब 2% की मजबूती दिख रही है।

दरअसल बैंक ने 25 जून को निदेशक मंडल की होने वाली बैठक की घोषणा की है। उस बैठक में चालू वित्त वर्ष के लिए पूँजी जुटाने की योजना पर विचार-विमर्श किया जायेगा। पूँजी जुटाने पर निदेशक मंडल की बैठक की घोषणा से बैंक के शेयरों में खरीदारी हुई है।
बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 23.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली वृद्धि के साथ 23.25 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार के दौरान यह 23.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 10 बजे बैंक के शेयरों में 0.45 रुपये या 1.94% की मजबूती के साथ 23.65 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 7,058.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 36.75 रुपये और निचला स्तर 22.70 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि आंध्र बैंक ने पिछले हफ्ते अपनी एक वर्षीय एमसीएलआर 8.75% से घटा कर 8.70% कर दी है। हालाँकि बैंक ने एक दिन के लिए 8.20%, एक महीने के लिए 8.25%, तीन महीने के लिए 8.45% और 6 महीनों के लिए 8.60% एमसीएलआर ही बरकरार रखी है।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर बढ़ने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं। (शेयर मंथन, 21 जून 2019)