एसबीआई (SBI) की सिंगापुर में विस्तार की योजना, एसएमई उद्योग में बढ़ायेगा पहुँच

खबरों के अनुसार देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) सिंगापुर में अपने विस्तार की योजना बना रहा है।

खबर के मुताबिक बैंक छोटे और मध्यम उद्योगों (एसएमई) के साथ संबंधों को बेहतर बना कर सिंगापुर में अपनी स्थिति मजबूत करेगा। इन एसएमई में कुछ एशिया प्रशांत क्षेत्र में मजबूत स्थिति में हैं।
सिंगापुर के एसएमई क्षेत्र में देश का 65% रोजगार है। 2017 में इस क्षेत्र का सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में 145.21 अरब डॉलर या 49% का योगदान रहा था।
एसबीआई 2008 से सिंगापुर के खुदरा और कॉर्पोरेट क्षेत्रों में एक योग्य पूर्ण बैंक के रूप में सेवाएँ दे रहा है। सिंगापुर में एसबीआई की 6 शाखाएँ है और यह एटीएम5 नेटवर्क के तहत अपनी एटीएम (ATM) सुविधाएँ भी प्रदान करता है।
इसके अलावा बैंक की भारत में सफल रही 'यू ऑनली नीड वन' या योनो (YONO) ऐप्प पेश करने की भी योजना है, जिस पर एसबीआई की बचत खाता खोलने, क्रेडिट कार्ड, ऋण और बीमा जैसी कई सुविधाएँ उपलब्ध हैं।
उधर बीएसई में एसबीआई का शेयर शुक्रवार को 4.40 रुपये या 1.28% की मजबूती के साथ 349.45 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर एसबीआई की बाजार पूँजी 3,11,870.55 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 364.00 रुपये और निचला स्तर 247.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2019)