सीजी पावर (CG Power) के शेयर में 3.5% से ज्यादा मजबूती

बाजार में गिरावट के बावजूद सीजी पावर (CG Power) के शेयर में 4% से ज्यादा बढ़ोतरी दिख रही है।

दरअसल कंपनी को कंजुरमार्ग (मुम्बई) में मौजूद अपनी 13 एकड़ एवी रियल एस्टेट (Evie Real Estate) को बेचने के लिए मंजूरी मिल गयी है। सीजी पावर को इस बिक्री सौदे से 498.96 करोड़ रुपये की पूँजी हासिल होगी।
वर्तमान में सीजी पवार की इस जमीन पर एक ट्रांसफार्मर निर्माण इकाई है।
सीजी पावर विद्युत ऊर्जा के प्रबंधन और अनुप्रयोग में प्रमुख वैश्विक कंपनी है, जिसे पहले क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) के नाम से जाना जाता था।
जमीन बेचने की खबर से सीजी पावर के शेयर को सहारा मिल रहा है। बीएसई में सीजी पावर का शेयर 28.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 30.70 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 31.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब सवा 10 बजे कंपनी के शेयरों में 1.05 रुपये या 3.65% की मजबूती के साथ 29.80 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,911.64 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 65.20 रुपये और निचला स्तर 21.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)