एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के मुनाफे में 33.8% की बढ़ोतरी

वर्ष दर वर्ष आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स (Avenue Supermarts) के मुनाफे में 33.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

2018-19 की जनवरी-मार्च तिमाही में 250.61 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 335.31 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी 4,559.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.8% अधिक 5,780.5 करोड़ रुपये रही। डी-मार्ट स्टोर श्रृंख्ला की संचालक की अन्य आमदनी 16.2% की गिरावट के साथ 11.9 करोड़ रुपये रही।
इसी दौरान एवेन्यू सुपरमार्ट्स का एबिटा 41% अधिक 595.9 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 104 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 10.3% रहा।
बीएसई में एवेन्यू सुपरमार्ट्स का शेयर 1,359.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह जोरदार बढ़ोतरी के साथ 1,430.00 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 1,447.00 रुपये तक चढ़ा है।
करीब 11.20 बजे एवेन्यू सुपरमार्ट्स के शेयरों में 76.85 रुपये या 5.65% की मजबूती के साथ 1,436.05 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 89,621.65 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,696.15 रुपये और निचला स्तर 1,126.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 जुलाई 2019)