23 जुलाई को खुलने जा रहा है 5पैसा कैपिटल (5Paisa Capital) का राइट्स इश्यू

ब्रोकरेज और वित्तीय सलाहकार कंपनी 5पैसा कैपिटल (5Paisa Capital) के शेयर भाव में आज 5% की कमजोरी दिख रही है।

कंपनी का शेयर 5% की गिरावट के साथ निचले सर्किट पर पहुँच गया है। दरअसल 23 जुलाई को कंपनी का राइट्स इश्यू खुलने जा रहा है, जो आवेदन के लिए 06 अगस्त तक खुला रहेगा।
5पैसा कैपिटल राइट्स इश्यू में 10 रुपये मूल कीमत वाले 1,27,39,022 इक्विटी शेयर जारी करेगी। कंपनी इन शेयरों को 70 रुपये के अधिमूल्य (Premium) के साथ 80 रुपये की दर से जारी करेगी। 5पैसा कैपिटल को राइट्स इश्यू से करीब 101.91 करोड़ रुपये प्राप्त होंगे।
राइट्स इश्यू खुलने की खबर से 5पैसा कैपिटल के शेयर में कमजोरी आयी है। बीएसई में कंपनी का शेयर 240.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 245.00 रुपये पर खुला, मगर शुरू में ही नीचे फिसल गया।
करीब 11 बजे 5पैसा कैपिटल के शेयरों में 12.00 रुपये या 4.98% की कमजोरी के साथ 228.85 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 583.07 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 270.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 104.12 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)