लीथियम ऑयन बैटरी बनाना शुरू कर सकती है टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals)

खबरों के अनुसार टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाटा केमिकल्स (Tata Chemicals) लीथियम ऑयन सेल बनाना शुरू करेगी।

देश में उभरते इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उद्योग को भुनाने की योजना के साथ कंपनी एक फैक्ट्री की स्थापना करेगी। फैक्ट्री के लिए टाटा केमिकल्स ने गुजरात के अहमदाबाद जिले के धोलेरा शहर में पहले ही जमीन का अधिग्रहण कर लिया है।
हाल ही में अपने एफएमसीजी (FMCG) कारोबार को अलग करने वाली टाटा केमिकल्स की घरेलू बाजार के लिए उपयुक्त ऐप्पलिकेशन विकसित करने के लिए लिथियम आयन तकनीक पर अनुसंधान और विकास (Research & Development) शुरू करने की योजना है, जिसमें ईवी उद्योग पर कंपनी की विशेष नजर रहेगी।
खबर है कि टाटा केमिकल्स भारत में ईवी इकोसिस्टम को विकसित करने के लिए साथी कंपनी टाटा मोटर्स की दीर्घकालिक योजना में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी।
दूसरी ओर बीएसई में टाटा केमिकल्स का शेयर 610.40 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 601.15 रुपये पर खुल कर 615.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब साढ़े 11 बजे यह 2.40 रुपये या 0.39% की गिरावट के साथ 608.00 रुपये के भाव पर चल रहा है इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 15,489.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 781.55 रुपये और निचला स्तर 550.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)