रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई ने पूरा किया ब्रिटेन की खिलौना कंपनी का अधिग्रहण

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस ब्रांड्स (Reliance Brands) ने ब्रिटेन की खिलौना कंपनी हैमलीज (Hamleys) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।

कंपनी ने इस सौदे की घोषणा 09 मई को की थी। रिलायंस ब्रांड्स ने हॉन्ग-कॉन्ग की सूचीबद्ध कंपनी सी बैनर इंटरनेशनल (C Banner International) के साथ हैमलीज के लिए करार किया था।
रिलायंस ब्रांड्स में यूके में स्थापित की गयी एक विशेष इकाई के जरिये करीब 582.13 करोड़ रुपये में हैमलीज को खरीदा है।
बता दें कि 1760 में स्थापित की गयी हैमलीज दुनिया की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी खिलौना कंपनी है, जिसके 18 देशों में 167 स्टोर हैं। वर्तमान में भारत में रिलायंस 29 शहरों में 88 स्टोरों के माध्यम हेमलीज की फ्रेंचाइजी चलाती है। हैमलीज को खरीदने से रिलायंस वैश्विक स्तर पर एक मजबूत खिलौना कंपनी बनेगी।
हालाँकि इस खबर से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर को सहारा मिलता नहीं दिख रहा है। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1281.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले हल्की बढ़त के साथ 1281.90 रुपये पर खुल कर 1,264.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है।
पौने 1 बजे के आस-पास रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 13.45 रुपये या 1.05% की गिरावट के साथ 1,268.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,03,858.35 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,417.00 रुपये और निचला स्तर 1,017.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)