सीएंट (Cyient) के मुनाफे में 48.75% की गिरावट, शेयर लुढ़का

तिमाही दर तिमाही आधार पर 2019 की अप्रैल-जून में आईटी सेवा प्रदाता सीएंट (Cyient) के मुनाफे में 48.75% की गिरावट दर्ज की गयी।

2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में 176.6 करोड़ रुपये के मुकाबले सीएंट का मुनाफा घट कर 90.5 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान सीएंट की शुद्ध आमदनी 1,163 करोड़ रुपये से 6.4% की गिरावट के साथ 1,089 करोड़ रुपये रह गयी।
बता दें कि प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सीएंट के नतीजों को हर मामले में अनुमान से कमजोर बताया है। ब्रोकिंग फर्म ने सीएंट की 1,164 करोड़ रुपये की आमदनी के साथ 113.8 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
तिमाही दर तिमाही आधार पर देंखें तो सीएंट की डॉलर की आमदनी 5.2% की गिरावट के साथ 15.66 करोड़ डॉलर और सेवाओं से आमदनी 6.1% घट कर 13.79 करोड़ डॉलर रह गयी। वहीं इसके परिवहन कारोबार में 2.3%, एयरोस्पेस और रक्षा में 2.3% तथा ऊर्जा और खपत में 11.9% की गिरावट दर्ज की गयी। तिमाही दर तिमाही आधार पर ही सीएंट का एबिटा मार्जिन 180 आधार अंक घट कर 13.3% रह गया।
कमजोर तिमाही नतीजों से सीएंट के शेयर में जोरदार कमजोरी दिख रही है। बीएसई में सीएंट का शेयर 544.15 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में जोरदार गिरावट के साथ 524.00 रुपये पर खुल कर 482.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का सबसे न्यूनतम भाव है। सवा 10 बजे के करीब यह 58.45 रुपये या 10.74% की कमजोरी के साथ 485.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)