बेहतर नतीजों से मिल रहा है अमारा राजा (Amara Raja) के शेयर को सहारा

बाजार में जोरदार गिरावट के बीच अमारा राजा (Amara Raja) के शेयर में 1.5% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिल रही है।

बता दें कि अमारा राजा ने शनिवार को वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनका असर आज कंपनी के शेयर पर पड़ रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही में 113 करोड़ रुपये के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में अमारा राजा ने 140.9 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। इसी दौरान अमारा राजा की शुद्ध आमदनी 1,778.7 करोड़ रुपये से 2% की बढ़ोतरी के साथ 1,814.9 करोड़ रुपये हो गयी।
साल दर साल आधार पर ही अमारा राजा का एबिटा 26.6% की बढ़ोतरी के साथ 279.1 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 300 आधार अंक बढ़ कर 15.4% रहा।
बता दें कि अमारा राजा के वित्तीय नतीजों को प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज शानदार कहा है, जिनमें मुनाफा एक महत्वपूर्ण आश्चर्यजनक सकारात्मक पहलू रहा रहा। ब्रोकिंग फर्म ने कंपनी के 127 करोड़ रुपये के मुनाफे और 1,658 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था।
उधर बीएसई में अमारा राजा का शेयर 610.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 639.00 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 10.65 रुपये या 1.74% की बढ़ोतरी के साथ 621.10 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,609.16 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में अमारा राजा का शेयर 907.75 रुपये तक चढ़ा और 572.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 जुलाई 2019)