सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) के मुनाफे में 31.2% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में प्रमुख दवा कंपनी सन फार्मास्यूटिकल (Sun Pharmaceutical) के मुनाफे में 31.2% की बढ़ोतरी हुई है।

2018-19 की समान तिमाही में 1,057.29 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 1,387.48 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कंपनी की शुद्ध आमदनी 7,138.83 करोड़ रुपये से 15.7% बढ़ कर 8,259.30 करोड़ रुपये रही। वहीं इसका एबिटा 24.2% की बढ़ोतरी के साथ 1,995.61 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 166 आधार अंक सुधर कर 24.2% हो गया।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सन फार्मा की घरेलू आमदनी 7.5% की वृद्धइ के साथ 2,314 करोड़ रुपये और अमेरिकी आमदनी 15.8% अधिक 2,946.8 करोड़ रुपये हो गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सन फार्मा के नतीजों को बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार अपेक्षाकृत कम कर्मचारी लागत, आरऐंडडी खर्च और कम कर दर से मुनाफे में अच्छी वृद्धि हुई।
दूसरी ओर बीएसई में सन फार्मास्यूटिकल का शेयर 421.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सपाट 422.00 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 444.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
अंत में यह 15.65 रुपये रुपये या 3.71% की मजबूती के साथ 437.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,04,980.31 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 678.80 रुपये और निचला स्तर 350.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 अगस्त 2019)