जिंदल स्टील (Jindal Steel) को 87.40 करोड़ रुपये का घाटा

2019 की अप्रैल-जून तिमाही में जिंदल स्टील (Jindal Steel) को 87.40 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।

इससे पहले जिंदल स्टील को 2018 की समान अवधि में 110 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। मगर 2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में यह 2,713.34 करोड़ रुपये के भारी घाटे में रही थी। वहीं साल दर साल आधार पर ही जिंदल स्टील की तिमाही आमदनी 9,665.35 करोड़ रुपये से 2.9% की मामूली बढ़ोतरी के साथ 9,945.6 करोड़ रुपये रही, जबकि इसका क्रूड स्टील उत्पादन 12% की बढ़ोतरी के साथ 18.5 लाख टन और क्रूड स्टील बिक्री 14% अधिक 18.4 लाख टन रही।
इस दौरान जिंदल स्टील का एबिटा 2,277 करोड़ रुपये से 4.5% की गिरावट के साथ 2,173 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 180 आधार अंक घट कर 21.8% रह गया।
बता दें कि जानकारों ने जिंदल स्टील की 9,513 करोड़ रुपये की आमदनी और 1,740 करोड़ रुपये के एबिटा का अनुमान लगाया था।
बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 94.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह वृद्धि के साथ 96.25 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 105.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जबकि नीचे की ओर 96.05 रुपये तक फिसला।
अंत में यह 9.05 रुपये या 9.55% की वृद्धि के साथ 103.80 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 10,566.45 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 246.00 रुपये और निचला स्तर 94.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 अगस्त 2019)