नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने पेश किया नया पेय उत्पाद

प्रमुख एफएमसीजी कंपनी नेस्ले इंडिया (Nestle India) ने भारतीय बाजार में नया पेय उत्पाद 'माइलो' पेश किया है।

यह कोकोआ-मॉल्ट से तैयार दुनिया का नंबर 1 पेय उत्पाद है। 85 सालों से अधिक पुराने माइलो की रोजाना 50 से अधिक से अधिक देशों में 3.6 करोड़ से अधिक इकाइयाँ पी जाती हैं। विशेष रूप से भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बनाये गये इस उत्पाद का उत्पादन सिंगापुर में एक अत्याधुनिक संयंत्र में किया जा रहा है।
दूसरी ओर बीएसई में नेस्ले का शेयर 280.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 287.50 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 294.90 रुपये के शिखर तक चढ़ा।
अंत में यह 3.55 रुपये या 1.27% की वृद्धि के साथ 283.55 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,413.53 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 454.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 257.20 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2019)