शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एनएमडीसी, डाबर इंडिया, स्पाइसजेट, सेंट्रल बैंक और डॉ रेड्डीज लैब

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें डीएचएफएल, टाटा मोटर्स, नेस्ले इंडिया, क्वालिटी और वोडाफोन आइडिया शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - जीटीएन इंडस्ट्रीज, प्रॉक्टर ऐंड गैम्बल, ठकराल सर्विसेज, वैलेचा इंजीनियरिंग
सन फार्मा एडवांस्ड - अमेरिकी कंपनी एब्रैक्सिस बायोसाइंसेज ने कंपनी के खिलाफ याचिका दायर की।
एनएमडीसी - कर्नाटक सरकार ने डोनिमलाई के लिए खनन पट्टे का विस्तार करने की मंजूरी वापस ले ली।
स्पाइसजेट - कंपनी मुम्बई में छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 पर अपने पूरे परिचालन को स्थानांतरित करेगी।
डाबर इंडिया - सहायक कंपनी डाबर इंटरनेशनल ने डरमोविवा स्किन की शेयर पूँजी के रूप में 16,000,000 डॉलर का योगदान देने का फैसला किया है।
एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स - कंपनी की वडोदरा में जैव-विविधता सुविधा के निरीक्षण के बाद यूएसएफडीए ने कोई टिप्पणी जारी नहीं की।
डॉ रेड्डीज लैब - यूएसएफडीए ने कंपनी की दुव्वदा फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का ऑडिट 8 टिप्पणियों के साथ पूरा किया।
यूनाइटेड स्पिरिट्स - डियाजियो ने कंपनी के अतिरिक्त 33 लाख शेयर 591.95 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदे।
टीवीएस श्रीचक्र - कंपनी ने अपने ब्रांड टीवीएस यूरोग्रिप के राष्ट्रव्यापी लॉन्च की घोषणा की।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - कंपनी सीसीआई के आदेश के खिलाफ अपील करेगी।
सेंट्रल बैंक - बैंक की 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2019)