16 सितंबर से लागू होंगी आंध्र बैंक (Andhra Bank) की घटी हुई एमसीएलआर

आंध्र बैंक (Andhra Bank) ने एमसीएलआर (MCLR) में कटौती की है।

बैंक ने अपनी एमसीएलआर में 5 आधार अंकों की कटौती की है। आंध्र बैंक ने एक दिन के लिए 7.95% से घटा कर 7.90%, एक महीने के लिए 8.00% से घटा कर 7.95%, तीन महीनों के लिए 8.20% से कम करके 8.15%, 6 महीनों के लिए 8.35% से 8.30% और एक साल के लिए 8.45% के मुकाबले 8.40% एमसीएलआर कर दी है। आंध्र बैंक की नये एमसीएलआर 16 सितंबर से लागू होगी।
बता दें कि एमसीएलआर वह दर होती है, जिससे नीचे बैंक कुछ अपवाद स्थितियों को छोड़ कर ऋण नहीं दे सकता। एमसीएलआर की दर घटने से आवास, ऑटो, व्यक्तिगत और बाकी सभी प्रकार के ऋण सस्ते हो जायेंगे, क्योंकि ये सभी एमसीएलआर पर ही आधारित होते हैं।
एमसीएलआर के अलावा आंध्र बैंक ने अपनी आधार दर भी 9.50% से घटा कर 9.45% और बीएमपीएलआर 13.90% से कम कर के 13.85% कर दी है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में आंध्र बैंक का शेयर 0.10 रुपये या 0.52% की मजबूती के साथ 19.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 5,774.98 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 33.90 रुपये और निचला स्तर 17.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 14 सितंबर 2019)