शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : केनरा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, पीवीआर और आरईसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें केनरा बैंक, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, पिरामल एंटरप्राइजेज, पीवीआर और आरईसी शामिल हैं।

केनरा बैंक - बोर्ड ने सिंडिकेट बैंक के साथ विलय के लिए मंजूरी दी।
आरईसी - उडुपी कासरगोड ट्रांसमिशन में संपूर्ण शेयरधारिता स्टरलाइट ग्रिड 14 को स्थानांतरित की।
फोर्टिस हेल्थकेयर - आईसीआरए ने कंपनी की लंबी अवधि की रेटिंग BBB- से बढ़ा कर BBB+ की।
प्रभात डेयरी - कंपनी ने 63.77 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर शेयरों की डीलिस्टिंग को मंजूरी दी।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स - कंपनी को आकाश मिसाइल सिस्टम के लिए 5,357 करोड़ रुपये का ठेका मिला।
आंध्र बैंक - बोर्ड ने कॉर्पोरेशन बैंक और यूनियन बैंक के साथ विलय को मंजूरी दी।
पीवीआर - कंपनी को 31 अगस्त को जीएसटी मुनाफाखोरी विरोधी निकाय से नोटिस मिला।
पिरामल एंटरप्राइजेज - बोर्ड ने 500 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी करने की मंजूरी दी।
एसएमएल इसुजु - कंपनी 6 दिनों के लिए नवांशहर के चेसिस डिवीजन में परिचालन बंद रखेगी। (शेयर मंथन, 16 सितंबर 2019)