एनबीसीसी (NBCC) ने किया उत्कल विश्वविद्यालय के साथ करार, शेयर कमजोर

सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने उत्कल विश्वविद्यालय (Utkal University), भुवनेश्वर, ओडिशा के साथ समझौता किया है।

कंपनी ने यह करार भुवनेश्वर में विश्वविद्यालय के मौजूदा परिसर में और ओडिशा के चंदिखोल में नये परिसर में विभिन्न इन्फ्रास्ट्रक्चर भवनों के निर्माण के लिए किया है। इस कार्य की अनुमानित लागत 390 करोड़ रुपये है।
हालाँकि इस सकारात्मक खबर के बावजूद एनबीसीसी का शेयर दबाव में है। बीएसई में एनबीसीसी का शेयर 37.65 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 38.30 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 37.05 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.55 रुपये या 1.46% की कमजोरी के साथ 37.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर एनबीसीसी की बाजार पूँजी 6,687.00 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 68.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 28.55 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 सितंबर 2019)