गुजरात अल्कलीज (Gujarat Alkalies) ने छुआ एक महीने का शिखर

रासायनिक विनिर्माण कंपनी गुजरात अल्कलीज (Gujarat Alkalies) के शेयर ने आज अपने पिछले एक महीने का शिखर छू लिया।

कंपनी ने गुजरात के चरनका में अपने 20 मेगावाट के एसी सौर ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू कर दिया है। कंपनी के मुताबिक शेष 12.5 मेगावाट का काम 16 सितंबर को पूरा हो गया था। इसके साथ ही सौर संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता को 35 मेगावाट तक बढ़ गयी है।
इसी खबर से गुजरात अल्कलीज के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में कंपनी का शेयर 470.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 479.40 रुपये पर खुल कर 482.50 रुपये के एक महीने के शिखर तक चढ़ा।
पौने 11 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 4.20 रुपये या 4.89% की वृद्धि के साथ 474.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 3,484.95 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली गुजरात अल्कलीज के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 646.70 रुपये और निचला स्तर 376.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)