सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) के शेयर में करीब 3% की मजबूती

मुम्बई में स्थित औद्योगिक रियल एस्टेट फर्म सनटेक रियल्टी (Sunteck Realty) के शेयर में करीब 3% की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

दरअसल सनटेक रियल्टी ने मुम्बई में एक प्रीमियम परियोजना का अधिग्रहण किया है। लक्जरी डेवलपर के मुताबिक इसने मुम्बई के लोखंडवाला, अंधेरी (पश्चिम) के पास एक प्रमुख परियोजना का अधिग्रहण किया है, जिसमें बिक्री योग्य क्षेत्र में लगभग 11 लाख वर्ग फुट क्षेत्र के विकास की संभावना है। साथ ही अगले 4-5 वर्षों में इस परियोजना से 2,500 करोड़ रुपये से अधिक की आमदनी की भी उम्मीद है।
सनटेक रियल्टी के अनुसार परियोजना का अधिग्रहण एसेट लाइट जॉइंट डेवलपमेंट एग्रीमेंट (जेडीए) मॉडल के तहत किया गया है, जो विश्वसनीय भागीदारों के साथ रणनीतिक साझेदारी स्थापित करने पर केंद्रित है। इससे कंपनी के नकदी प्रवाह और बैलेंस शीट को और मजबूती मिलेगी।
इसी घोषणा से सनटेक रियल्टी के शेयरों में अच्छी खरीदारी हुई है। बीएसई में सनटेक रियल्टी का शेयर 440.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 447.20 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 456.60 रुपये के शिखर तक चढ़ा है।
सवा 12 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 12.70 रुपये या 2.89% की वृद्धि के साथ 452.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। 6,627.96 करोड़ रुपये की बाजार पूँजी वाली सनटेक रियल्टी के शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 532.00 रुपये और निचला स्तर 295.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)