बीएचईएल (BHEL) के शेयर में 25% से अधिक की जोरदार उछाल

सरकारी कंपनी बीएचईएल (BHEL) के शेयर में 25% से ज्यादा की जोरदार तेजी देखने को मिल रही है।

दरअसल खबर है कि केंद्र सरकार कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाने पर विचार कर रही है। सरकार के एनएमडीसी (NMDC) के साथ-साथ बीएचईएल में शेयरधारिता घटाने की योजना है।
खबर के मुताबिक सरकार बीएचईल में अपनी मौजूदा 63.17% शेयरधारिता तो कई किस्तों में 26% तक घटा सकती है। एक अंतर-मंत्रालयी समूह हिस्सेदारी बिक्री पर चर्चा करने के लिए जल्द ही बैठक कर सकता है। बिजली कंपनी की गैर-विनिर्माण इकाइयों को निजी कंपनियों को बेचने के पर भी विचार किया जा सकता है। बीएचईएल की 4-5 इकाइयाँ चालू वित्त वर्ष में निजी कंपनियों को बेचने के लिए चिन्हित की गयी हैं।
बीएसई में बीएचईएल का शेयर 44.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 49.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार के दौरान 57.60 रुपये तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। करीब ढाई बजे कंपनी के शेयरों में 11.20 रुपये या 25.14% की वृद्धि के साथ 55.75 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,395.09 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 78.75 रुपये और निचला स्तर 41.35 रहा है। (शेयर मंथन, 18 अक्टूबर 2019)