दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) ने जुटाये 1.5 करोड़ डॉलर

रसायन कंपनी दीपक फर्टिलाइजर्स (Deepak Fertilizers) ने विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बॉन्ड (एफएफसीबी) आवंटित करके 1.5 करोड़ डॉलर (करीब 106.6 करोड़ रुपये) जुटा लिये हैं।

आज कंपनी की सिक्योरिटीज इश्यू समिति की बैठक हुई, जिसमें 5 लाख डॉलर प्रति वाले 30 एफएफसीबी आवंटित किये गये।
इसके अलावा दीपक फर्टिलाइजर्स की सहायक कंपनी स्मार्टकेम टेक्नोलॉजीज (Smartchem Technologies) ने भी 10 लाख रुपये प्रति वाले अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय डिबेंचर (सीसीडी) आवंटित करके 105 करोड़ रुपये की पूँजी जुटायी।
बीएसई में दीपक फर्टिलाइजर्स का शेयर 0.35 रुपये या 0.38% की बढ़ोतरी के साथ 92.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 814.57 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 221.90 रुपये और निचला स्तर 76.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)