अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शुरू की नयी सहायक कंपनी

अदाणी ग्रुप (Adani Group) की अदाणी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने नयी सहायक कंपनी शुरू की है।

मुंद्रा सोलर एनर्जी (Mundra Solar Energy) नामक कंपनी की स्थापना अदाणी ग्रीन टेक्नोलॉजी (Adani Green Technology) ने की है, जो अदाणी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी है। इसकी अधिकृत पूँजी 5 लाख रुपये और चुकता शेयर पूँजी 1 लाख रुपये है।
विशेष आर्थिक क्षेत्रों में नवीकरणीय वस्तुओं, इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र और अन्य क्षेत्रों में सेल और मॉड्यूल सहित मुंद्रा सोलर एनर्जी सौर फोटोवोल्टिक उपकरणों और सहायक पुर्जों की डिजाइनिंग, विकास, निर्माण, संचालन और रखरखाव का कारोबार संभालेगी।
मुंद्रा सोलर एनर्जी अहमदाबाद में कंपनी रजिस्ट्रार, गुजरात के पास पंजीकृत है।
बीएसई में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 12.60 रुपये या 7.75% की बढ़ोतरी के साथ 175.20 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19,268.67 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 180.70 रुपये और निचला स्तर 113.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 अक्टूबर 2019)