लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की इकाई को हिंदुस्तान पेट्रोलियम से मिला ठेका

प्रमुख निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) की सहायक इकाई एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग (L&T Hydrocarbon Engineering) को हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) से ठेका मिला है।

सरकारी तेल और प्राकृतिक गैस कंपनी ने एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन को अपनी विजाग रिफाइनरी में विजाग रिफाइनरी आधुनिकीकरण परियोजना के लिए परिशिष्ट अपग्रेडेशन सुविधा (आरयूएफ) के निर्माण, स्थापना और चालू करने के लिए परियोजना सौंपी है।
3.55 एमएमटीपीए की क्षमता वाले आरयूएफ संयंत्र को शेवरॉन ल्यूमस ग्लोबल से लाइसेंस प्राप्त है। इस संयंत्र से हिंदुस्तान पेट्रोलियम ईंधन तेल उत्पादन खत्म करते हुए सबसे भारी तेलों को उच्च गुणवत्ता वाले यूरो 6 डीजल में परिवर्तित करने में सक्षम बनेगी।
एलऐंडटी हाइड्रोकार्बन ने जानकारी दी है कि यह ठेका 'मेगा' श्रेणी में आता है, जिसमें कॉन्ट्रैक्ट की राशि 7,000 करोड़ रुपये से अधिक की होती है।
दूसरी ओर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो का शेयर 1,441.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 1,447.00 रुपये पर खुल कर 1,418.45 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। करीब साढ़े 12 बजे यह 8.60 रुपये या 0.60% की कमजोरी के साथ 1,433.30 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,01,130.06 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,606.70 रुपये और निचला स्तर 1,183.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2019)