आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने महाराष्ट्र में किया विस्तार, खोली 35 शाखाएँ

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने चालू वित्त वर्ष में अब तक महाराष्ट्र में 35 नयी शाखाओं के शुभारंभ के साथ राज्य में अपने खुदरा नेटवर्क का विस्तार किया है।

यह बैंक के देश भर में शाखा विस्तार कार्यक्रम का हिस्सा है। आईसीआईसीआई बैंक ने वित्त वर्ष 2019-20 में पूरे देश में 450 नयी शाखाएँ खोलने का लक्ष्य रखा था, जिसमें से 385 से अधिक शुरू की जा चुकी हैं।
महाराष्ट्र में शुरू की गयी 35 शाखाओं में से 9 उन गाँवों में हैं, जहाँ अब तक बैंकिंग सुविधाएँ नहीं पहुँची थीं। इन गाँवों में कोल्पा, कुम्भारी, चतोरी और सखरोली शामिल हैं। इसके साथ ही बैंक की महाराष्ट्र में 757 शाखाएँ और 3,007 एटीएम हो गये हैं।
आईसीआईसीआई बैंक का देश भर में 5,260 से अधिक शाखाओं का एक विस्तृत नेटवर्क है। बैंक की शाखाएँ जम्मू-कश्मीर के लेह से लेकर तमिलनाडु के नागरकोइल तक, गुजरात के नलिया से मिजोरम के आइजोल तक को कवर करती है।
दूसरी तरफ बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 478.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 480.00 रुपये पर खुल कर 495.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है। करीब डेढ़ बजे बैंक के शेयरों में 17.00 रुपये या 3.55% की मजबूती के साथ 495.70 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,20,205.23 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का निचला स्तर 335.90 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2019)