शेयरों पर नजर (Stocks in News) : भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, ओएनजीसी और आईआरसीटीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारती एयरटेल, बजाज फाइनेंस, ग्रासिम, ओएनजीसी और आईआरसीटीसी शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - आईएलऐंडएफएस इंजीनियरिंग, वाडीलाल इंडस्ट्रीज, रिलायंस कम्युनिकेशंस, टाटा टेलीसर्विसेज और वैष्णो सीमेंट कंपनी
भारती एयरटेल - जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी 23,044.9 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
यूनाइटेड बैंक - बैंक को जुलाई-सितंबर तिमाही में 1,193.6 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
वोडाफोन आइडिया - सितंबर तिमाही में कंपनी 50,921.9 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
डिश टीवी - कंपनी को चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 91.4 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
ओएनजीसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 24.2% की गिरावट के साथ 6,263.13 करोड़ रुपये रहा।
ग्रासिम - कंपनी को जुलाई-सितंबर में 1,472.77 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
बजाज फाइनेंस - कंपनी ने 385 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये।
एलऐंडटी फाइनेंस - एलऐंडटी कैपिटल मार्केट्स में 100% हिस्सेदारी बेची।
नैटको फार्मा - विशाखापट्टन में एफडीएफ सुविधा में वाणिज्यिक परिचालन शुरू।
आईआरसीटीसी - कंपनी ने राजधानी, शताब्दी और दुरंतो ट्रेनों में भोजन के लिए खानपान शुल्क में संशोधन किया है। (शेयर मंथन, 15 नवंबर 2019)