जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) ने बनाया 52 हफ्तों का नया निचला स्तर

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शुक्रवार के कारोबार में जैन इरिगेशन सिस्टम्स (Jain Irrigation Systems) का शेयर फिसल कर 7.53 रुपये तक चला गया।

यह इसका 52 हफ्तों का नया निचला स्तर है। हालाँकि निचले स्तरों से खरीदारी उभरने की वजह से यह शेयर आज के कारोबार में यह 2.65% के नुकसान के साथ 7.70 रुपये पर रहा। इस तरह पिछले छह कारोबारी सत्रों में यह लगभग 19% लुढ़क चुका है। बीएसई पर पाँच दिसंबर 2019 को यह शेयर 9.50 रुपये पर बंद हुआ था। कैलेंडर साल 2019 में जैन इरिगेशन सिस्टम्स का शेयर तकरीबन 89% लुढ़क चुका है। बीएसई पर 31 दिसंबर 2018 को यह 69.70 रुपये पर बंद हुआ था। जुलाई-सितंबर 2019 तिमाही में जैन इरिगेशन सिस्टम्स की आमदनी 395.80 करोड़ रुपये रही थी, जबकि इस दौरान इसे 113.11 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड घाटा हुआ था। (शेयर मंथन, 13 दिसंबर 2019)